जलनिकासी नहीं हुई तो पोलियो अभियान का बहिष्कार
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_802.html
जौनपुर। विकास खण्ड करंजाकला के आराताल में कई गांवों का पानी नाले व माइनर द्वारा आकर जमा होने से चकवा, भकुरा, जमुहाई आदि कई गांवों की फसल डूबने से जलनिकासी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा तथा चेतावनी दिया कि यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे पल्स पोलियो जैसे राष्ट्रीय कार्यक्रम का बहिष्कार करेगें। ग्रामीणों ने बताया कि वे कई साल से खेती तो करते हैं लेकिन पानी निकासी न होने के कारण खरीफ की फसल डूबकर सड़ जाती है। ज्यादा समय तक पानी रूकने से व डूबा रहने की वजह से रवि की बुआई नहीं हो पाती। ऐसी दशा में सभी गांवों के पानी निकासी की व्यवस्था आरा ताल के उत्तर के तरफ किनारे से पूरब तरफ गांगी नदी के बने नाले की खुदाई कराके उसमें मिलाया जाय ताकि फसलों की सुरक्षा एवं बुआई बाधित न हो। उन्होने मांग किया कि जलनिकासी की समुचित व्यवस्था जल्द न की गयी तो पल्स पोलियो आदि राष्ट्रीय कार्यक्रमों का समय समय पर बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगें। जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। प्रदर्शन में बच्चू लाल विश्वकर्मा, राकेश यादव, सुनील, दीपक , बृजेश, विनय, राम अनुज, अमर कुमार आदि मौजूद रहे।