गर्मी से बीमारियों में इजाफा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_800.html?m=0
जौनपुर। मौसम में बदलाव के कारण बीमारियों में इजाफा हो गया है। जुकाम-बुखार समेत कई बीमारियों से जुड़े मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं। धूप से परहेज करने के साथ हरी सब्जियों का सेवन कर इनसे बचा जा सकता है। प्रतिदिन व्यक्ति को कम से कम छह लीटर पानी पीना चाहिए। अस्पतालों में सबसे अधिक मरीज खांसी, जुकाम, बुखार, पेट, सिर दर्द व कमजोरी के आ रहे है। इसके बाद हृदय, टीबी, चेस्ट संबंधी समस्याओं के मरीज भी कम नहीं है । मौसम परिवर्तन के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। गर्मी और नालियों के जमा पाननी के कारण मच्छर बढ़े हैं। तेज धूप में निकलने के बाद तुरंत ठंडा पानी पीना भी बीमारी का कारण बन रहा है। व्यक्ति को बीमारियों से बचने के लिए हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। प्रतिदिन कम से कम छह लीटर पानी पीना चाहिए। इससे साधारण बीमारियों से बचाव हो जाएगा।