मेंहदीपुर बालाजी भक्ति जागरण में झूमे श्रोता
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_794.html?m=0
जौनपुर। बक्शा विकास खण्ड के रस्तीपुर गाँव मे स्थित स्कूल के प्रांगण में शुक्रवार की रात्रि भक्तिमय भब्य जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। भब्य जागरण पश्चात आयोजित प्रसाद वितरण एवं भण्डारा में भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौराकला निवासी एवं समाजसेवी अखिलेश सिंह भुवाल ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि मेंहदीपुर बाला जी के कृपा से ही हम हमारा समाज एक जगह एकत्रित हुआ है। उनके आशीर्वाद बिना पत्ता भी नही हिलता। जनपद के मशहूर गायक चिन्टू सरगम ने भक्तिमय जागरण में आज अग्नि बाबा को दिल से लगाएंगे सुनाया तो श्रोता भाव विभोर हो गये। चुनार से आयी वर्षा कश्यप द्वारा गाया गया तेरा दर हकीकत में दुखियों का सहारा है । सुनाया तो मौजूद महिलाएं झूमने लगी। रात्रि भर चले इस जागरण में इलाहाबाद से आये कलाकारों द्वारा महिषासुर मर्दिनी मां दुर्गा की जीवंत झांकी दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इसके पूर्व प्रांगण में सुंदर कांड का सस्वर पाठ किया गया। विद्यालय के फाउंडर रामनाथ निगम, प्रधानाचार्य नीलम सिंह, अध्यक्ष डॉ. पारसनाथ निगम, श्री मती सिंद्धा देवी आदि भक्तो द्वारा हवन पूजन किया गया। इस दौरान डॉ. अजय कुमार निगम, डॉ. एमपी यादव, डॉ सुरेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अभिनय सिंह, रिन्कू निगम, टिंवकल निगम आदि ने मुख्य अतिथि भुवाल सिंह का माल्यर्पण कर स्वागत किया।