समय से पूरा होगा नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा निर्गत संशोधित अधिसूचना में पूर्व में निर्गत अधिसूचना द्वारा जारी नगर निकाय मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए पत्र निर्गत किया गया है। संशोधन करते हुए नगर निकाय मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण में दावे, आपत्तियों के निस्तारण कार्यक्रम से लेकर निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए प्रकाशन तक की कार्यवाही निम्नलिखित समय सारिणी के अनुसार करायी जायेगी। दावे और आपत्तियों का निस्तारण 29 मई तक होगा। इसके उपरान्त पूरक सूचियों की पाण्डुलिपियों की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने की कार्यवाही 30 मई से 04 जून तक होगी। अन्तिम रूप से तैयार निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए प्रकाशन 05 जून तक होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्धारित अवधि में यदि मतदाता सूची में अंकित कोई मतदाता का नाम किसी दूसरे वार्ड के सूची में सम्मिलित हो जाता है तो उसका नाम उसके वार्ड में सम्मिलित किये जाने की कार्यवाही की जायेगी। संविधान की व्यवस्था के अनुसार सामान्य निर्वाचन समय से पूरा कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य समय से पूरा कराया जायेगा। किसी भी परिस्थिति में आयोग के निर्देशानुसार समय सीमा बढ़ायी नहीं जायेगी। निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में भी सम्बन्धित कार्यालय खुले रहेंगे।

Related

news 7046307836581580122

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item