किसान दिवस आयोजित, विशेषज्ञों ने किसानों को दी जानकारी

जौनपुर। जिलाधिकारी डा. बलकार सिंह के निर्देशानुसार कलेक्टेªट सभागार में जिला विकास अधिकारी दयाराम की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन हुआ। इस मौके पर भूमि संरक्षण अधिकारी प्रथम ओंकार सिंह ने बताया कि जिले में कुल 55 खेत तालाब का निर्माण का लक्ष्य दिया गया है। अशोक उपाध्याय उप निदेशक कृषि ने बताया कि जिले में 85125 किसानों का मृदा परीक्षण कराया गया है जिसमें आज 5 किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड रिपोर्ट दिया गया। जिले के 1100 ग्रामसभाओं का मृदा परीक्षण किया गया है जबकि शेष का किया जा रहा है। किसान आनलाइन पंजीकरण कराकर लाभ उठायें। बिना पंजीकरण के कोई लाभ नहीं मिलेगा। किसानों के बीमा राशि 1 करोड़ 47 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। अधिशासी अभियंता नलकूप चन्द्रशेखर सिंह आजाद ने बताया कि जिले में कुल 557 नलकूप चालू हालत में हैं जबकि 9 यांत्रिक दोष व 7 विद्युत दोष से खराब हैं। अधिशासी अभियंता सिंचाई एसके सिंह ने बताया कि जिले के सभी तालाबों को नहरों से भरा जा रहा है। मनरेगा के तहत 500 पुराने तालाबों की खुदाई कराकर इस वर्ष भी जल से भरा जायेगा। एआर कोआपरेटिव गणेश गुप्ता ने बताया कि जिले में 81 हजार मीट्रिक टन का लक्ष्य गेहूं खरीद के लिये रखा गया है जिसमें 101 क्रय केन्द्रों द्वारा 178070 कुन्तल गेहूं 1625 रुपये की दर से खरीदा गया है। ई पेमेंट के माध्यम से किसानों के खाते में राशि भेजी जा रही है। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया कि जिले में किसानों के आलू भण्डारन करने की व्यवस्था शाहगंज एवं जगदीशपुर में किया गया है। जिला कृषि अधिकारी अमित चौबे ने बताया कि जिले में रासायनिक खाद एवं धान के बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. विरेन्द्र सिंह ने बताया कि खुरपका, मुंहपका पशुओं के रोगों के लिये 890674 का टीकाकरण कराया जा चुका है। पशुओं की बीमारी के लिये एपीएल के लिये 25 प्रतिशत जमा करना एवं बीपीएल परिवारों के लिये 10 प्रतिशत जमा कर जीवन बीमा करा सकते हैं। अशोक उपाध्याय उप निदेशक कृषि ने बताया कि 2 करोड़ किसानों का फसल बीमा योजना कराया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2016 खरीफ बैंकों से क्षत्रिपूर्ति टीबीटी के माध्यम से भेजा गया है। एलडीएम एमपी राय ने बताया कि किसान अपने केसीसी का नवीनीकरण व फसल बीमा अवश्य करा लें। कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डा. सुरेश कन्नौजिया ने किसानों के लिये विभिन्न लाभकारी योजनाओं के बारे में बताया। साथ ही डीडीओ ने शासन के निर्देशानुसार किसानों के लिये अपने विभागीय योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत पहुंचाने का निर्देश दिया तथा किसानों से जैविक खाद का उपयोग करने की अपील किया। अधिशासी अभियंता विद्युत एससी सोनोदिया ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार विद्युत बकाये पर ब्याज की छूट योजना चलायी जा रही है। किसान 15 जून तक 1000 रूपये जमा कर रजिस्ट्रेशन कराकर योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि वैध/अवैध कनेक्शन का प्रार्थना पत्र एसडीओ/जेई के पास कनेक्शन ले सकते हैं। सर्वदा योजना के तहत शहर में 205 रूपये व ग्रामीण 105 रूपये जमा कर कनेक्शन प्राप्त कर सकते हैं। बकाये बिलों का भुगतान जन सुविधा केेन्द्रों पर किया जा सकता है। किसान कामर्शियल उपयोग के कनेक्शन को बदलवाकर लाभ उठा सकते हैं। अपने विद्युत भार को बढ़वा सकते हैैं। इस अवसर पर जिला विपणन अधिकारी महेश श्रीवास्तव, जिला भूमि सरंक्षण अधिकारी आंेकार सिंह के अलावा तमाम अधिकारी, किसान उपस्थित रहे।

Related

news 2086503850281917724

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item