संघर्ष समिति ने जनसम्पर्कमाध्यम से हासिल किया समर्थन
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_772.html?m=0
जौनपुर। अयोध्या में राम जन्म भूमि के प्रेरणास्त्रोत एवं गोरक्षा पीठाधीश्वर अवैध नाथ जी भूमि के मुख्य न्यासी बाबा रामचन्दर परमहंस दास तथा विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिघल की स्मृति में स्मारक बनाने हेतु संघर्ष समिति के मुख्य कार्यालय वाजिदपुर उत्तरी में हुई बैठक के बाद दूसरे दिन गुरूवार को संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय सिंह विद्यार्थी उपाध्यक्ष गीता बिन्द, अजय तिवारी, डा0 संजय पाण्डेय ने साई मन्दिर से पैदल चल कर जनसम्पर्क करते हुए टीडी कालेज के उमानाथ स्टेडिएम मार्निग वाक करने आये बुद्धिजीवियों, छात्रो, शिक्षकों एवं समाज सेवी आदि से सम्पर्क कर उनका समर्थन व सहमति ली। समिति के अध्यक्ष विजय सिंह के नेतृत्व में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में 29 मई को जिलाधिकारी फैजाबाद को ज्ञापन दिया जायेगा। 31 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को ज्ञापन दिया जायेगा। मीडिया प्रभारी अभिनन्दन कुमार सिंह बन्टू ने बताया कि महामंत्री डा0 आरएन सिंह, मंत्री राम बहादुर, सुनील सिंह, रधुनाथ यादव, पवन सिंह, अनुज कुमार, प्रमोद कुमार चैहान आदि पदाधिकारियों व सदस्यों ने लोगों को जागरूक किया व समर्थन हासिल किया।