निजी खाते में किया जाय रसोइयों का भुगतान

जौनपुर। राष्ट्रीय मल निवासी बहुजन कर्मचारी संघ के बैनर तले मध्यान्ह भोजन रसोइयां ने अपनी पांच सूत्रीय मांगों के समर्थन में जिला मुख्यालय पर धरना दिया तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि रसोइयों का मानदेय भुगतान निदेशक मध्यान्ह भोजन योजना के शासनादेश के अनुसार हर माह के 10 तारीख तक रसोइयों के निजी बैक खाते में भुगतान की व्यवस्था लागू की जाय। उन्होने कहा कि रसोइयों का रूका हुअरा मानदेय का भुगतान शीघ्र निजी बैक खाता में भेजा जाय। हर साल होने वाली चयन प्रक्रिया को समाप्त कर रसोइयों को स्थायी करते हुए 12 महीने का मानदेय लागू किया जाय। एमडीएम योजना के तहत शासकीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्य कर रही रसोइयों का राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय। उन्होने कहा कि मिड-डे-मील में व्यापक भ्रष्टाचार व अनियमितता को देखते हुए प्रत्येक विद्यालय के दीवार पर टाल फ्री नम्बर व सभी जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों का मोबाइल नम्बर अंकित किया जाय। इस अवसर पर कृष्ण कान्त, विद्या देवी, रेनू देवी, सुमन देवी, ऊषा, रेखा, प्रमिला, सुशीला, रीता, राधा आदि रसोइयां आदि मौजूद रही।

Related

news 9155298131162720420

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item