शीघ्र समस्याओं का किया जाय निस्तारण
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_755.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता में
जिला उद्योग बन्धु/सीडा उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
हुयी। जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि बैठक की
अनुपालन आख्या एक सप्ताह में अवलाकित करायें। औद्योगिक स्थान सिददीकपुर
में 15 वर्ष से लम्बित स्वतन्त्र फीडर की स्थापना के कार्य को पूर्ण कर 1
मई से विद्युत आपुर्ति करने की जानकारी नोडल अधिकारी ने जानकारी दी।
व्यापारियों ने बताया कि किसी भी व्यापारी को विद्युत कनेक्सन नही प्राप्त
हुआ है। औद्योगिक स्थान जगदीश पटटी में नाली सडक की समस्या के समाधान के
लिए 52.37 लाख रूपया मुख्यमंत्री द्वारा अवमुक्त किया जा चुका हैै।
एसपी सिटी कमलेश दिक्षीत ने बताया कि स्नेहा फिलिगं स्टेशन सतहरिया की
प्राथमिकी दर्ज कराने के प्रकरण की जांच सीओ मछलीशहर से करायी जा रही है।
लम्बित मांगो के लिए धन उपलब्ध कराने के लिए शासन को अनुस्मारक पत्र
प्रेषित कराने का निर्देश उपायुक्त उद्योग एच.पी.सिहं को दिया। विलारमउ से
चिरैया मोड तक की सडक का स्टिमेट 1 सप्ताह में बनाकर कार्य कराने का
निर्देश अधि.अभि.लो.नि.वि. बी.डी.गुप्ता को दिया। अधि.अभि.विद्युत वीके
गुप्ता को 10 के.वी.ए का ट्रासंफार्मर उद्यमी कल्याण समिति शाहगजं में
लगवाने को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सतहरिया में बडे उद्योग लगाने का
आवाहन उद्यमीयों से किया। सीडा क्षेत्र की जांच कराने का निर्देश उपायुक्त
एचपी सिंह को दिया। जिलाधिकारी ने वाणिज्य कर अधिकारी एवं व्यापार मण्डल
अध्यक्ष को जीएसटी की कार्यशाला कराने का निर्देश दिया। व्यापार मण्डल के
अध्यक्ष इन्द्रभान सिंह इन्दु द्वारा साप्ताहिक बन्दी का अनुपालन
श्रमाआयुक्त बीएन दुबे से कराने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर सी.डी.ओ
शीतला प्रसाद श्रीवास्तव, अपरजिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, एएसपी सिटी
कमलेश दिक्षित, डी.आइ.ओ,एस भास्कर मिश्र, उद्यमी संघ के अध्यक्ष प्रदीप
कुमार सिहं, जिला ईट निर्माता समिति के महामंत्री अनिल कुमार सिहं, जिला
अग्निशमन अधिकारी के.के. ओझा, अधिशांषी अभि. लोनिवि. डीसीगुप्ता, एल.डी.एम
एम.पी.राय. एआरटीओ. त्रअनिल राय, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी लालता
प्रसाद यादव, सहित अन्य उद्यमी भी उपस्थित रहें।