चिकित्सकों ने अपर चिकित्साधिकारी पर लगाया अवैध वसूली का आरोप
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_741.html
मछलीशहर। स्थानीय नगर में आयुष चिकित्सकों ने बैठक कर अपर चिकित्साधिकारी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया।
बताते हँ नगर मे आयुष चिकित्सक डॉ अभयनाथ यादव के आवास पर उपस्थित
दर्जनों आयुष चिकित्सकों ने बैठक हुई। जिसमे मौजूद सभी चिकित्सकों ने एक
सुर में अपर चिकित्साधिकारी डॉ जय नरेश द्वारा उनपर दबाव डालकर हर महीने
महीना बांधकर रूपए मांगने का आरोप लगाया। चिकित्सकों ने कहा की अपर
चिकित्साधिकारी नगर में फर्जी रूप से चल रहे नर्सिंग होमो पर कार्यवाई करने
के बजाय सिर्फ कोरम पूर्ति कर रहे। वे फर्जी व् सिर्फ चिकित्सक के नाम पर
चल रहे अवैध नर्सिंग होम से महीने का फिक्स रूपए बांधने का आरोप लगाते हुए
वहाँ नहीं जाने का आरोप लगाया। इसके विपरीत हमारे द्वारा सही रजिस्ट्रशन के
बावजूद हम सब से अपने ड्राइवर को भेज का रूपए मांगने का आरोप लगाया। आयुष
चिकित्सकों ने कहा की यदि स्वास्थ्य विभाग हमारी सुनवाई नहीं करेगा तो जल्द
ही हमारा एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मुलाकात कर अपर चिकित्साधिकारी
द्वारा की जा रही अवैध व फर्जी नर्सिंग होम पर कार्यवाई की बजाय सिर्फ अवैध
वसूली करने की जानकारी दी जायेगी। इस दौरान बैठक में डॉ एम पी सिंह, डॉ जी
एस यादव, डॉ जी मौर्या, डॉ हरीश चंद्र, डॉ राजेश कुमार, डॉ आदित्य प्रकाश
सहित दर्जनों चिकित्सक उपस्थित रहे।
इस बाबत अपर
चिकित्साधिकारी जय नरेश से बात की गई तो उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपो को
बेबुनियाद व् गलत बताया। उन्होंने कहा जो गलत है उनके खिलाफ कार्यवाही
होगी।