आपसी संबंधों को मजबूत करके तलाक जैसी सामाजिक बुराईयों से बचा जा सकता है: विशाल सेठ
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_737.html
जौनपुर।
जेसीआई जौनपुर ने फैमिली ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया। जिसका शीर्षक
था ‘तेरे संग यारा’। पति-पत्नी के आपसी संबंधों पर आधारित ट्रेनिंग
प्रोग्राम में जेसीआई इण्डिया के नेशनल ट्रेनर विशाल सेठ ने बताया कि छोटी
सी छोटी बात को ध्यान देकर आपसी रिश्ता को और मजबूत बनाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि कैसे एक अनजाने घर से आयी लड़की पूरे परिवार के साथ आपसी
रिश्ता निभाती है। उन्होंने समाज में हो रहे तलाक जैसी घोर सामाजिक बुराई
को दूर करने के उपाय भी बताये। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 3 घण्टे तक चला।
अध्यक्ष
आलोक सेठ ने कहा कि अगर इस तरह के ट्रेनिंग में समाज का हर वर्ग भाग ले तो
वाकई समाज में तलाक जैसी सामाजिक बुराई समाप्त हो जायेगी। उन्होंने ट्रेनर
की काफी प्रशंसा की। इस अवसर पर पूर्व मण्डलाध्यक्ष राधेरमण जायसवाल ने
कहा कि निश्चित ही ऐसी ट्रेनिंग आपसी संबंधों में व्याप्त गलतफहमियों को
दूर करता है और आपसी रिश्तों को मजबूत करता है। पूर्व अध्यक्ष केके जायसवाल
ने कहा कि ट्रेनिंग के माध्यम से ही हम समाज को नई दिशा दे सकते हैं। इसी
कड़ी में पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू, राकेश जायसवाल, चन्द्रशेखर जायसवाल
आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
इस
अवसर पर सर्वेश जायसवाल, धर्मेन्द्र सेठ, नीरज श्रीवास्तव, सलमान शेख,
संतोष अग्रहरि, संदीप पाण्डेय, कृष्ण गोपाल, सत्य प्रकाश जायसवाल, अनिल
गुप्ता, राजकुमार जायसवाल, मनोज अग्रहरि, दीपक बाधवा, विशाल वर्मा, रंजीत
सिंह, रमेश श्रीवास्तव, सोनी, स्वर्णिमा, चेयरपर्सन अनिता, मंजू, किरण,
श्रद्धा, प्रीति आदि लोग उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन सचिव संजय
गुप्ता व आभार संयोजक पवन प्रजापति ने किया।