तीन साल से तैनात चिकित्सकों की तलाश
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_706.html
जौनपुर। तबादला नीति का असर स्वास्थ्य विभाग पर दिखाई देने लगा है। जनपद में तैनात रहने वाले चिकित्सा अधिकारियों की कुंडली खंगाली जा रही है। माना जा रहा है कि इसमें कई अधिकारियों को जिला व मंडल छोड़ना पड़ेगा, चूंकि उनका कार्यकाल नीति के हिसाब से पूरा हो चुका है। फिलहाल शासन को इन अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची भेज दी गई है। सूबे की सरकार जिले में बतौर अधिकारी तीन साल से जिले में तैनाती वालों की सूची मांगी है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे अधिकारियों की सूची भेज दी, बताया जा रहा है कि शासन इसमें 20 फीसद की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों को गैर जनपद भेजेगा। स्वास्थ्य विभाग से भेजी गई सूची में कई अधिकारी शामिल हैं, जो तीन साल से अधिक समय बिता चुके हैं। उनका जाना दूसरे जनपद में तय है। कुछ अधिकारी पहले ही मान चुके हैं की अब तो जाना ही होगा। शासन का जो फरमान होगा उसका पालन चिकित्सकों को करना ही होगा।