मंदिर के शौचालय मे लटका ताला दर्शनार्थी परेशान
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_688.html
जलालपुर। एक तरफ पूरे देश में प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत गांव गांव में शौचालय बनाया जा रहा हैं।
वहीं क्षेत्र के त्रिलोचन के प्राचीन एेतिहासिक शिव मंदिर के पास श्रद्घालुओं और आमजन के लिए बना सुलभ शौचालय मे कुछ लोगो द्वारा ताला लगा दिया गया है। जिससे मंदिर पर आए दर्शनार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जलालपुर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख संदीप सिंह तथा त्रिलोचन बाजार के उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के शिकायत के बाद डीएम के
निर्देश पर तत्कालीन एसडीएम केराकत अयोध्या प्रसाद ने बीते 16 अप्रैल को बंद सुलभ शौचालय का ताला खोलवाया था।
बावजूद इसके दो दिन बाद ही कुछ लोगो द्वारा सुलभ शौचालय के दरवाजे में ताला लगाकर बंद कर दिया गया।
इस ऐतिहासिक शिव मंदिर पर दर्शन पूजन करने वाले शिव भक्तों की भारी भीड़ इकट्ठा होती है। लोग बहुत दूर-दूर से दर्शन पूजन व वैवाहिक कार्यक्रम के लिए आते हैं ।और लोगों का पूरा दिन मंदिर परिसर में ही बीत जाता है।
ऐसे में महिला व पुरूषों को शौच आदि को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इन समस्याओं से बेखबर कतिपय लोग शौचालय को अपनी जागीर समझकर ताला बंद कर चाभी अपने जेब में रखकर गायब रहते है। प्रमुख संदीप सिंह ने कहा कि सुलभ शौचालय को जल्द खुलवाया जाएगा। व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा ने कहा कि शौचालय का ताला नहीं खुला तो हम व्यापारी कतिपय लोग के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।