ग्राम समाज की जमीन पर दबंगो का कब्जा, जिला प्रशासन मौन, ग्रामीण खफा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_681.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के पलाई का पुरा (रामपुर) गांव में दबंगो ने ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करके अपना मकान बना लिया है। ग्रामीण इसकी शिकायत एसडीएम मछलीशहर से लेकर जिलाधिकारी तक किया लेकिन आज तक सरकार जमीन को अतिक्रमणकारियो से मुक्त नही कराया गया है। जिसके कारण ग्रामीणो में खासा रोष है।
उक्त गांव के निवासी दीपक कुमार ने शिराज ए हिन्द डाॅट से फोन करके बताया कि जब ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था उसी समय एसडीएम मछलीशहर और मुंगराबादशापुर थाने पर शिकायत किया गया। लेकिन दबंगो की ऊंची पहुंच के कारण भू माफिया अपने मंसूबे में कामयाब हो गये। उसके बाद इसकी लिखित शिकायत डीएम से किया गया। डीएम भी आज तक कुछ नही किया जिससे कारण हम लोग का शासन प्रशासन के ऊपर से भरोषा उठ गया है। अगर जल्द ही ग्राम समाज की जमीन पर से कब्जा नही हटाया गया तो हमारे गांव के लोग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगे।
उक्त गांव के निवासी दीपक कुमार ने शिराज ए हिन्द डाॅट से फोन करके बताया कि जब ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा किया जा रहा था उसी समय एसडीएम मछलीशहर और मुंगराबादशापुर थाने पर शिकायत किया गया। लेकिन दबंगो की ऊंची पहुंच के कारण भू माफिया अपने मंसूबे में कामयाब हो गये। उसके बाद इसकी लिखित शिकायत डीएम से किया गया। डीएम भी आज तक कुछ नही किया जिससे कारण हम लोग का शासन प्रशासन के ऊपर से भरोषा उठ गया है। अगर जल्द ही ग्राम समाज की जमीन पर से कब्जा नही हटाया गया तो हमारे गांव के लोग हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटायेगे।