दो वर्गो में संघर्ष , आधा दर्जन घायल
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_679.html
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली अंतर्गत खड़हर ग्राम में मामूली विवाद हवा लगते ही दो वर्गो के संषर्घ में तब्दील हो गया । देर रात हुई मारपीट में महिलाओ समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिनमे चार लोगों की स्थिति गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताते हैं कि उक्त ग्राम निवासी विनोद यादव शनिवार की देर सांय साइकिल से जाते समय बाइक से आ रहे मुस्तकीम साह से टक्कर हो गयी। टक्कर होने पर मुस्तकीम और विनोद का हल्का विवाद हो गया । विवाद बाद दोनों अपने घर चले गए । रात में दोनों पक्षों में फिर विवाद बढ़ कर मारपीट में तब्दील हो गया। मारपीट में महिलाओं समेत आधे दर्जन से भी अधिक लोग घायल हो गए । पुलिस प्रसाशन द्वारा मौके पर पहुच घायलों को इलाज के लिए भेजा गया। जिनका इलाज मुफ्तीगंज सी एच सी में चल रहा था । घायलों में 60 वर्षीय यासीन, 55 वर्षीय हसीना , 35 वर्षीय मुस्लिम साह , 34 वर्षीया सबनम 23 वर्षीय मुर्तजा , 20 वर्षीय विनोद , 30 वर्षीय मुस्तकीम ,31 वर्षीय मुस्ताख रहे। जिनमें चार गम्भीर घायलों में हसीना, यासीन, सबनम, को जिला जिला अस्पातल रेफर किया गया। एतिहातन गाँव को पीएससी छावनी में तब्दील कर दिया गया। कई थानों की पुलिस डटी रही। इस मामले में ग्यारह लोगो नामित कर धारा 147, 323 , 5० 4 , 5० 6 , 3०8 , आईपीसी व 7 सीएलए एक्ट के तहत श्रवण कुमार , संदीप यादव , अजित यादव ,राजेश यादव को हिरासत मंे लिया गया है।