नसीमुद्दीन बहुत बड़ा टेपिंग ब्लैकमेलर है : मायावती
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_662.html
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो के खिलाफ बड़ा हमला बोलने वाले नसीमुद्दीन सिद्दिकी को मायावती ने ब्लैकमेलर बताया है। सिद्दिकी द्वारा गुरुवार को ही माया के खिलाफ किये गये खुलासों के बाद बसपा सुप्रीमो ने राजधानी में मीडिया को संबोधित करते हुए अपनी सफाई पेश की। मायावती के अनुसार उन्होंने नसीमुद्दीन सिद्दिकी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रभारी बनाया था। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पश्चिमी यूपी के कार्यकर्ताओं ने पहले ही मुझे आगाह कर दिया था कि नसीमुद्दीन सिद्दिकी बहुत बड़े ब्लैकमेलर हैं। वह कार्यकर्ताओं के फोन टेप करते हैं और मेरे नाम की धमकी देकर उनसे वसूली करते हैं। मायावती ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी राष्ट्रीय अध्यक्ष का फोन टेप कर सकता है वो और क्या-क्या करता होगा ये सोचने वाली बात है। टेप में कोई
नसीमुद्दीन सिद्दिकी की ओर से जारी किये गये माया-सिद्दिकी के बीच की बातचीत के कथित ऑडियो टेप को भी माया ने पुरानी बात करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह कोई नई बात नहीं है। उन टेप में कोई भी ऐसी बात नहीं है जो आपत्तिजनक हो।
उन्होंने कहा कि टेप को काट-छांटकर मीडिया के सामने प्रस्तुत किया गया है। मायावती ने कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों को पार्टी सदस्यता कार्यक्रम के लिए दिये गये चंदे की किताब की बात कर रही थीं जिसपर उन प्रत्याशियों ने सदस्यता शुल्क तो लिया लेकिन पैसे का हिसाब नहीं दे रहे थे।
मायावती ने कहा कि नसीमुद्दीन को मैने उन प्रत्याशियों के साथ आने को इसलिए कहा क्योंकि टेप में बताये गये प्रत्याशियों ने कहा था कि उन्होंने सदस्यता के पैसे नसीमुद्दीन को दे दिये थे। मायावती ने कहा कि उनकी पार्टी दलित समाज के चंदे से चलती है और नसीमुद्दीन जैसे लोग गरीबों-दलितों का पैसा खा रहे थे इसलिए उन्हें पार्टी से निष्काषित कर दिया गया है।