विद्यार्थियो ने अपनी प्रतिभा विखेरकर खूब लूटी वाहवाही

मछलीशहर .स्थानीय नगर के कोतवाली मोहल्ले में स्थित एक  स्कूल में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान विद्यार्थियो ने अपना ऐसा जलवा विखेरा की दर्शक दीर्घा में बैठे लोग दातो तले अपनी अंगुली दबाते हुए झूम उठे।बताते है कि उक्त विद्यालय में रविवार की रात विद्यालय द्वारा आयोजित वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम के दौरान छात्र/छात्राओ ने एक से बढ़कर एक ऐसा कार्यक्रम पेश किया गया कि दर्शक दीर्घा में बैठे हजारो लोग तालिया बजाकर झूमने को मजबूर हो गए।कार्यक्रम की शुरुवात स्वागत गीत से करते हुए छात्राओ ने सभी लोगो को विद्यालय प्रांगण में आने पर का स्वागत करते हुए अगले वर्ष दूबारा आने का भी निमन्त्रण दिया।स्वागत गीत के बाद तिरंगे की परिधान में अपने आप को ढालते हुए मेरा वतन सबसे अच्छा व सारे जहा से अच्छा एंव प्रेम रतन धन पायो पर ऐसा नृत्य पेश किया कि लोग प्रशंसा ही करते रह गए।कार्यक्रम के दौरान छात्राओ ने अपने नाटक के माध्यम से आये हुए आगन्तुओँ से बेटी बचाओ,अगल बगल साफ सुथरा बनाने एंव शिक्षा के प्रति जागरूक बनने पर बल देते हुए कहा कि जब हमारे देश में बेटिया किसी भी बेटे से कम नहीं है और आज हर मुकाम पर अपनी कामयाबी का झंडा गाड़ कर देश व समाज को आगे ले जा रही है जो कि भविष्य के लिए सुभ है।इस दौरान विद्यार्थियो ने माँ की ममता का कोई मोल नही पर नाटक पेश करते हुए अपनी बूढी माँ द्वारा किये गए परोपकार का ऐसा जलवा विखेरा की दर्शक दीर्घा में बैठे लोगो के आखो से आसू झलक पड़े।कार्यक्रम में मेरा जलवा,लव पे आती है दुआ,फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता,पैरेंस एंड चिल्ड्रन लव,राधा कैसे न जले एंव कवि सम्मेलन का बड़े ही मार्मिक ढंग से अपना जलवा विखेरा।कार्यक्रम का सञ्चालन विद्यालय की छात्रा रिया मौर्या ने किया।कार्यक्रम के अंत में मेधावी विद्यार्थियो को इनाम बाटा गया।इस दौरान विद्यालय के संस्थापक फिरोज खा,प्रबन्धक राशिद खा,प्रधानचार्य राजेश विन्द,अध्यापक मो आमिर खा,मुनीर अहमद,सत्य नरायण,रेयाज अहमद,अख्तर हुसैन,अनवर हुसैन,आनन्द श्रीवास्तव,सगुफ्ता नसरीन,फराह नाज,हेना,रुख्साना,रुखसार कहकशा एंव आरजू सहित विद्यालय के सभी अध्यापक एंव गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related

news 7838044141653633661

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item