भाजपा का उद्देश्य, नई दिशा देना
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_645.html?m=0
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी या पूर्व में जनसंघ की स्थापना का मकसद देश में सामाजिक और राष्ट्रवादी शक्तियों को मजबूती प्रदान करना रहा है। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने तहसील अधिवक्ता संघ केराकत में आयोजित अधिवक्ता बैठक मे कही। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का मुख्य उद्देश्य सत्ता प्राप्ति करना नहीं दिशा देना है। समाज में बढ़ रहे आर्थिक और सामाजिक कुरीतियों से मुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने जनधन मुद्रा, बेटी-बचाओ, बेटी-पढाओ, उज्जवला के साथ साथ अनेक समाज के लिए कल्याणकारी योजनाओ की शुरुवात की हैप् जिसके केन्द्र में गाँव, गरीब , किसान हैप् इसी क्रम में विषय पर बोलते हुए कलेक्ट्रेट बार के पूर्व महामंत्री रविन्द्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का उक्त वाक्य “सबका साथ सबका विकास” हैप् जिसे लेकर पार्टी पढ़े लिखो, गरीब , मध्य श्रेणी सभी वर्गों के मध्य जा कर अपने विचारो को प्रमुखता से रख कर अपने साथ जोड़ रही हैप् इसी क्रम में विनाय्ब कुमार सिंह तथा उमाशंकर सिंह , नरेन्द्र प्रताप सिंह, श्याम बिहारी मौर्य, दिनेश शुक्ल, आदि ने संबोधित कियाप् उक्त अवसर पर शारदा प्रसाद यादव, मान्धाता सिंह, छोटे लाल, शम्भू दयाल, श्रीपति सिंह, महेंद्र शंकर पाण्डेय सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित रहे