बच्चों में नृत्य, संगीत व आत्मरक्षा की शिक्षा से आयेगा निखार
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_604.html
जौनपुर।
बच्चों को सही समय पर नृत्य, संगीत, आत्मरक्षा की शिक्षा दी जाय तो
व्यक्तित्व विकास में और भी निखार आ जाता है। इस धारा को बढ़ाने का निर्वहन
‘जस्ट डांस फाउण्डेशन’ बखूबी कर रहा है। उक्त विचार जस्ट डांस फाउण्डेशन
द्वारा आयोजित 30 दिवसीय समर कैम्प के उद्घाटन अवसर पर बुधवार को राज्य
कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने बतौर मुख्य
अतिथि कही। नगर के सिविल लाइन के पास स्थित पवन प्लाजा में आयोजित समर
कैम्प का उद्घाटन जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया जिसके
बाद माल्यार्पण करके बच्चों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर
फाउण्डेशन के संचालक कृष्ण मुरारी मिश्रा ने बताया कि कैम्प में बच्चों को
गायन का प्रशिक्षण भातखण्डे संगीत नाटक अकादमी लखनऊ के विकास सिंह राही
देंगे। साथ ही नृत्य का प्रशिक्षण उड़ीसा के कोरियोग्राफर राजेश केडी, गिटार
का प्रशिक्षण अनमोल साहू व आत्मरक्षा कराटे का प्रशिक्षण अंकिता चौहान
देंगी। प्रशिक्षण में सहयोगी के रूप में राजेश, अजीत, पायल प्रजापति,
प्रियांशु प्रजापति हैं। इस अवसर पर शिक्षाविद् डॉ. ब्रजेश यदुवंशी, रोहित
यादव, योशिना, प्रिंसी, तनिसा, गरिमा, श्रुति, गौरी, अदिति, संचिता पाल,
इशिता पाल, मानसी, नैन्सी, शशांक, राज पाल, साक्षी पाल, आशीष जायसवाल, रवि
यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। उद्घाटन अवसर पर आये अतिथियों का स्वागत
फाउण्डेशन के प्रबन्ध निदेशक कृष्ण मुरारी मिश्र व आभार ज्ञापन अनीता सिंह
ने किया।