पखवारे भर के योग प्रशिक्षण शिविर का समापन

जौनपुर । शिक्षकों  द्वारा घर-घर योग की अलख जगायेंगे हम बदलेगा जमाना जैसे संकल्पों के साथ पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में नगर के सादुल्लापुर में चल रहे एक पखवारे के योग प्रशिक्षण शिविर का रविवार को यज्ञोपवीत संस्कार के साथ समापन हुआ। इस दौरान प्रशिक्षुओं को विभिन्न उम्र के लोगों के साथ-साथ रोगानुसार विविध प्रकार के आसन,व्यायाम और प्राणायामों के साथ साथ आहार-विहार,अष्टाचक्र, कर्मयोग, भक्तियोग, हठयोग सहित अष्टांग योग सहित विभिन्न प्रकार के योगसूत्रों को बताया गया। ध्यान,प्राणायाम और योगनिद्रा जैसी विधाओं का मनःस्थितियों पर पड़नें वाले सकारात्मक प्रभावों को भी बताया गया। आर्य समाज के रणजीत आर्य ने बताया कि प्रकृति और वातावरण को प्रदूषण से मुक्ति के लिए यज्ञ और हवन की उपयोगिता बढ़ती ही जा रही है। शंभुनाथ ने बताया गया कि आज के दौर में कपालभाति और अनुलोम-विलोम प्राणायामों की उपयोगिता अत्यधिक है इसलिए समयाभाव में भी इन प्राणायामों का अभ्यास सुनिश्चित करें। इस मौके पर भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी सुरेंद्र पटेल,शम्भुनाथ, विजयदत्त,रविंद्र योगी,राजकुमार, सिकंदर, रामकुमार, प्रेमचंद योगी,प्रतिभा,तारा,शिवपूजन,वन्दना,ज्ञान प्रकाश,मंजू, साधना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति ने आभार व्यक्त किया गया।

Related

news 4698143718569474884

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item