डीएम के आदेश के बावजूद भी कुॅए से नहीं हटवाया गया अवैध कब्जा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_599.html?m=0
मछलीशहर। स्थानीय
नगर के महतवाना ( कटरा ) मोहल्ले मे स्थित सार्वजनिक कुॅए को वही की
निवासी एक महिला ने अवैध कब्जा करके पूरी तरह बंद कर दिया है। मोहल्ला
वासियो ने जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे आयोजित बीते तहसील दिवस मे शिकायत की
थी जिसपर डीएम ने, उपजिलाधिकारी डाॅ विश्राम यादव को अवैध अतिक्रमण हटवाने
का आदेश दिया था। मोहल्ले के मोहनलाल, प्यारे मोहन, हरिमोहन, रामप्रसाद
विश्वकर्मा, प्रभात चन्द्र ने बताया कि उक्त सार्वजनिक कुऑ को एक महिला ने
चारों तरफ से घेर कर उसके मुँह को पटिया लगवाकर ढॅक दिया है जिससे अब उक्त
प्राचीन कुऑ इस्तेमाल लायक नहीं रह गया है। जबकि पूर्व मे मोहल्ले के सभी
धार्मिक प्रयोजन इसी कुएँ पर सम्पन्न होते थे। इस कुएँ पर से अवैध कब्जा
हटवाने का मामला बीते वर्ष शासन स्तर तक ले जाया गया था। प्रदेश के गृह
सचिव के आदेश पर तत्कालीन अधिशासी अधिकारी धर्मराज राम ने तब पुलिस बल की
सहायता से अवैध निर्माण तोडवा दिया था। लेकिन बाद मे न सिर्फ प्रशासन
द्वारा तोडे गये निर्माण को पुनः बनवा दिया गया बल्कि पटिया लगवाकर पूरा
कुऑ ही ढॅक दिया गया। एसडीएम डा विश्राम यादव ने बताया कि उन्होंने नगर
पंचायत के अधिशासी अधिकारी को पुलिस की सहायता से कुएँ को अतिक्रमण मुक्त
करवाने का आदेश दिया है।