खरीफ गोष्ठी आयोजित, किसान किये गये सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_562.html?m=0
जौनपुर।
कृषि विभाग द्वारा जूनियर हाईस्कूल मेंजा-मड़ियाहूं के प्रांगण में विकास
खण्ड स्तरीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान श्रीमती राजपत्ती पटेल
की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डा. लीना
तिवारी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। तत्पश्चात् उप कृषि निदेशक डा. अशोक
उपाध्याय, जिला कृषि अधिकारी विनोद यादव, कृषि विज्ञान केन्द्र के डा.
नरेन्द्र रघुवंशी, डा. एके सिंह सहित गन्ना, उद्यान, यूनियन बैंक के लोगों
ने खरीफ फसल, अधिक उपज, बीमा, यंत्र, पंजीकरण जैसे मुद्दों पर चर्चा किया।
इसी क्रम में कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राजपत्ती पटेल ने समस्त
आगंतुकों सहित किसानों को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित
किया। अन्त में इस तरह के आयोजन कराने पर उप कृषि निदेशक अशोक उपाध्याय
सहित अन्य अधिकारियों ने ग्राम प्रधान राजपत्ती पटेल को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन रमेश यादव ने किया। अन्त में प्रधान पुत्र समाजसेवी
शरद पटेल ने समस्त आगंतुकों व सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस
अवसर पर तमाम प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, किसान आदि उपस्थित रहे।