मण्डलीय खरीफ गोष्ठी सम्पन्न हुई
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_549.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र की अध्यक्षता
में कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलीय खरीफ गोष्ठी की तैयारी बैठक सम्पन्न
हुई । जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चौबे ने बताया कि 2017 में खरीफ का
लक्ष्य 472.125 लाख मैट्रिक टन है जिसके लिए 226965 लाख हेक्टेयर क्षेत्र
मे आच्छादन किया जायेगा। वर्ष 2017 में चावल का लक्ष्य 377723 मैट्रिक टन,
मक्का 74.557 मैट्रिक टन, ज्वार 9.034 मैट्रिक टन, बाजरा 28.051 मैट्रिक
टन, उर्द 9.678 मैट्रिक टन, मूंग 0.154 मैट्रिक टन है। मृदा स्वास्थ्य
कार्ड का लक्ष्य 47563 है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि पर्याप्त मात्रा
में बीज उपलब्ध है। फसली ऋण के लिए वर्ष 2017 में 32356 लाख रूपये के वितरण
का लक्ष्य रखा गया है। कृषि यऩ्त्रीकरण का लक्ष्य पूर्ण कर लिया गया है।
विद्युत, नलकूप के संचालन की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने सभी
अधिकारियों को निर्देशित किया की 29 मई 2017 को प्रातः 11 बजे आयुक्त
सभागार वाराणसी में गोष्ठी में समय से भाग लें। जिलाधिकारी ने कृषि
वैज्ञानिकों को निर्देशित किया कि किसानांे को उन्नतिशील बीज एवं खाद का
प्रयोग के बारे में प्रशिक्षण दें जिससे किसानों की आय मे वृद्वि हो सके।
इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र सिंह रघुवश्ंाी एवं प्रो. ए.के.
सिंह ने विस्तार से जानकारी दिया। इस अवसर पर सीडीओ. शीतला प्रसाद, सीआरओ.
आशुतोष मोहन अग्निहोत्रि, डीडीओ दयाराम, अधि.अभि. नलकूप चन्द्रशेखर सिंह
आजाद, डिप्टी सीवीओ. डा. राकेश सिंह, जिला गन्ना अधिकारी हुड्डा सिद्दीकी,
जिला उद्यान अधिकारी हरिशकंर राम, मत्स्य अधिकारी सरोज मिश्र, ए आर
कोआपरेटिव, गणेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे।