महिलाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_538.html
जौनपुर।
जेसीआई की महिला शाखा द्वारा महिलाओं के व्यक्तित्व विकास के लिए
एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में घर में मौजूद
अनुपयोगी सामानों से फ्लावर पॉट बनाना व अन्य तरह के सजावट की चीजों को
बनाना सिखाया गया। प्रशिक्षक जेसीरेट ज्योति श्रीवास्तव ने बताया कि हम घर
में मौजूद अनुपयोगी सामानों से भी ऐसी चीजों का निर्माण कर सकते हैं जो
हमारे घर को सजाने के काम आ सकता है।
चेयरपर्सन
अनीता सोनी ने कहा कि महिला को सशक्त बनाने के लिए जेसीआई इस तरह के आयोजन
करता रहेगा। इसी कड़ी में राहगीरों को पानी पिलाने के लिए सिपाह चौराहे पर
प्याऊ भी लगाया गया। कार्यक्रम संयोजक बबीता जायसवाल ने कहा कि इतनी गर्मी
में राहगीरों को पानी पिलाने से बड़ा पुनीत कार्य कोई नहीं हो सकता।
कोआर्डिनेटर ज्योति जायसवाल ने कहा कि महिलाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध
कराना हमारी जिम्मेदारी है। इस तरह की कार्यशाला महिलाओं के आत्मविश्वास
को बढ़ाने का कार्य करेगी। इसी कड़ी में वन्दना गुप्ता, स्वर्णिमा जायसवाल,
पूनम जायसवाल ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम
को सफल बनाने में मुख्य रूप से श्रद्धा जायसवाल, आरती जायसवाल, पिंकी
जायसवाल, किरन सेठ, सुधा बैंकर, जूही सेठ आदि उपस्थित रहीं।