जेसीआई क्लासिक के जे जे विंग का मदर्स डे पर अनूठा प्रयास

जौनपुर। जेसीआई क्लासिक के तत्वाधान में संस्था के जे जे विंग द्वारा मदर्स डे की पूर्व संध्या पर कार्ड एवं पोस्टर प्रतियोगिता रखी गयी। इस कार्यक्रम का उद््देश्य अपनी-अपनी माँओं को कार्ड व पोस्टर के माध्यम से अपना प्रेम प्रदर्शित करना था। इस अवसर पर जे जे चेयरमैन अवनीश चैरसिया ने कहा यह दिन हमारी माँ जो हमारे लिए तीर्थ के समान हैं के प्रति अपना प्रेम तथा आभार व्यक्त करने का दिन है। वैसे तो साल के सभी दिन भी मातृ दिवस के रूप में मनाया जाये तो भी माँ के ऋण से मुक्त नहीं हो सकते। जेजे सचिव जेजे संस्कृति साहू ने कहा कि माँ हमारे लिए साक्षात परमब्रह्म है हमारे लिए पहला विद्यालय है।  अतः इस दिन को जोर शोर से माने की हम सबकी तैयारी है। इस अवसर पर अध्यक्ष जेसी विशाल गुप्ता ने कहा संस्था की जे जे शाखा के उत्साह को देखकर बहुत अच्छा लग रहा है। उम्मीद है कि हम सब भी इस पुनित दिन कुछ न कुछ यादगार करने की कोशिश जरूर करेंगे। कार्यक्रम के अन्त में सचित अमिताश गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में टं्वीकल सेठ, खुशी अग्रहरि, अदिति चैरसिया, समृद्धि साहू, आकर्षि सेठ, खुशी गुप्ता, अंश सरन सेठ, यश गुप्ता, रश्मि गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

Related

news 934274488906102000

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item