उपजिलाधिकारी को हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों ने पत्रक सौंपा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_525.html
केराकत
(जौनपुर )मानक के विपरीत सड़क निर्माण व नगर के चारो तरफ खुले अवैध
चिकित्सालयों के विरुद्ध आवश्यक कारवाही ना होने से आहत हिन्दू युवा वाहिनी
के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौप नारजगी जाहिर की।
हिन्दू
युवा वाहिनी के सदस्यों का कहना है कि नगर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य
केंद्र से लेकर बाजार के पुराने तिराहे तक सड़क की गुडवत्त अत्यधिक घटिया
है जो वर्षा होते ही इसकी पोल खोलने पर आमादा हो जायेगी।
वही
नगर में चारो तरफ बिना पंजीकृत चिकित्सल्ययों व झोला छाप डॉक्टरों के
खिलाफ कोई कारवाही नहीं होती ।और नगर स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर
चिकित्सा अधीक्षक व डॉक्टरों के उपस्थिति सप्ताह में 2 दिन होना।
जैसे
समस्याओं को गिनाते हुए रोष व्यक्त किया। सदस्यों ने कहा इसमें सुधार ना
होने पर संगठन आगे विरोध प्रदर्शन की कारवाही पर बध्य होगा।पत्रक सौपने
में मुख्य रूप से संजय सिंह, सुधांसु जायसवाल, कोमल सोनकर,सुशिल,सुभम राय
शुभम साहू आदि रहें।