रिहायसी छप्पर में शार्ट सर्किट लगी आग, लाखों की क्षति

मछलीशहर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट गांव में पटेल बस्ती में शार्ट शर्किट से रिहायसी छप्पर में लगी आग से लाखों की क्षति हुई है। ग्रामीणों के कई घण्टों अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
    बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी अनिल कुमार उर्फ़ लल्लन पटेल के रिहायसी छप्पर के ऊपर से पड़ोसी मेन लाइन से कटियामारी कर बांस के सहारे तार खींचकर लाइन लिये थे। शुक्रवार को दोपहर अचानक उसी तार के शार्ट शर्किट से छप्पर में आग लग गयी। छप्पर के बाहर अनिल का भाई अजीत भोजन कर रहा था। उसकी निगाह छप्पर में लगी आग पर गयी तो चिल्लाने लगा। इतने में आग भयंकर रूप धारण कर चुकी थी। भारी संख्या में ग्रामीण हाथ में बाल्टी आदि लेकर मौके पर पहुंच गये। अगल बगल स्थित नल आदि से पानी लाकर दो घण्टे प्रयास किये तो आग पर काबू पाया गया। फायर ब्रिगेड को फोन किया गया लेकिन नहीं पहुंचा। इस बीच घर में रखा 15 कुंतल गेंहूं, 9 कुंतल चावल, 2 कुंतल सरसों, एक कुंतल मटर सहित सभी खाद्य सामग्री, भूसा, रसोई के सभी बर्तन, बिस्तर, पहनने के कपड़े, इसके साथ ही घर रखा 35 हजार का नया पम्पिंग सेट भी जलकर राख हो गया। एक लाख से अधिक का क्षति बताई जा रही है। आगजनी की सूचना पाकर उपजिलाधिकारी डॉ. विश्राम यादव ने तत्काल राजस्व कर्मियों को मौके पर रवाना किये। पीड़ित परिवार को तत्काल आपदा राहत कोष से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।

Related

news 1864107748819850879

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item