चार केन्द्रों पर होगी परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_498.html?m=0
जौनपुर । अपर जिला मजिस्ट्रेट उमाकान्त त्रिपाठी ने बताया कि प्राविधिक शिक्षा परिषद द्वारा परिषद से सम्बद्व डिप्लोमा स्तरीय तकनीकी शिक्षण सस्ंथानों मे अध्ययनरत छात्रध्छात्राओं की वार्षिक परीक्षा 20 मई से 14 जून के मध्य सम्पन्न होगी। परीक्षा को नकल विहीन कराये जाने हेतु जिला मजिस्टेªट डा0 बलकार सिंह के आदेशानुसार 4 विद्यालयों बक्सी पालिटेकनिक मछलीशहर, प्रसाद पालिटेकनिक पचहटिया, केएल पालिटेकनिक मल्हनी, विजय प्रताप इन्स्टीटयुट आफ टेक्नालजी जफराबाद, के लिए 4 स्टैटिक मजिस्ट्रेटो सहायक निदेश बचत, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विकलागं कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी की तैनाती की गयी है साथ ही परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है।