जेसीआई चेतना ने इम्पावरिंग यूथ का दिया प्रशिक्षण
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_493.html
जौनपुर।
जेसीआई चेतना के तत्वावधान में इम्पावरिंग यूथ प्रशिक्षण का आयोजन जेसी
नीतू गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर मण्डल प्रशिक्षक संतोष
अग्रहर ने लगभग 15 सौ प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया। इस
दौरान निर्माण एवं लक्ष्य निर्धारण के संकल्पों के साथ समय प्रबन्धन,
वक्तव्य कला, नेतृत्व क्ष्ज्ञमता, स्व विकास, त्वरित निर्णय सहित अन्य
महत्वपूर्ण विषयों को सुरूचिपूर्ण ढंग से बताया। इसी क्रम में बच्चों ने
अपने जीवन को सुन्दर व प्रगतिशील बनाने के लिये अपना विचार व्यक्त किया जिस
पर उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष जेसी कल्पना केसरवानी
ने बताया कि बच्चे आने वाले कल के भविष्य हैं। स्कूल की प्रधानाचार्य ने
कहा कि जेसीआई चेतना द्वारा दी गयी आज की टेªनिंग से हमारे बच्चों को नयी
ऊर्जा मिलेगी। इस अवसर पर नृत्य शिक्षिका मंजू जायसवाल व कोरियोग्राफर
रोहित रेमो द्वारा नृत्य का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर संस्था के
समस्त पदाधिकारी, सदस्य, स्कूल के स्टाफ, बच्चे उपस्थित रहे।