जफराबाद की खराब विद्युत व्यवस्था से क्षेत्रवासी परेशान
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_489.html
जफराबाद। क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था खराब हो जाने के कारण परेशान क्षेत्रवासी केन्द्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार को कोसने के लिए विवश हो गये हैं। क्षेत्र में विद्युत की यह हाल है कि इस भीषण गर्मी में लोगों को रात जागकर बितानी पड़ रही है। सबसे ज्यादा परेशानी छोटे बच्चों एवं उनकी माताओं को उठानी पड़ती है। रात में कई बार की कटौती से जनता पूरी तरह उब चुकी है। इस समस्या न तो क्षेत्रीय विधायक एवं सांसद द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही क्षेत्र के किसी जनप्रतिनिधि द्वारा। जबकि आगामी जुलाई माह में होने वाले नगर पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे संभावित प्रत्याशियों द्वारा जीत के बाद अच्छी सुविधा दिलाये जाने का द्वारा खूब ढिंढोरा पीटा जा रहा है। तत्कालीन सपा सरकार के कार्यकाल में विद्युत की इतनी बुरी स्थिति नहीं थी, जो क्षेत्र में कई माह से योगी और मोदी सरकार में हैं। विद्युत कटौती की समस्या के कारण रोजी रोजगार करने वाले न तो दिन में ठीक से कार्य कर पा रहे है और न ही दिन भर काम से हारे थके लोग इस भीषण गर्मी में रात में चैन से सो पा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने उक्त प्रकरण की तरफ जिलाधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं क्षेत्रीय संासस, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जफराबाद की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूर्व की भांति अथवा योगी सरकार द्वारा जारी 18 घण्टे की विद्युत शिड्यूल के अनुसार शाम 7.00 बजे सुबह 5.00 बजे तक शेष लाइट दिन में दिलवाये जाने की मांग की है।