बीएलओ ने गलत ढंग से मतदाता सूची में नाम बढ़ाने से किया इंकार
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_465.html
सत्ता पक्ष के नेता का भी नहीं सुनी गलत सिफारिश
जौनपुर। जनपद के शाहगंज नगर के पश्चिमी कौड़िया मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद द्वारा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ उपजिलाधिकारी को पत्र सौप वार्ड में एक व्यक्ति द्वारा बीएलओ पर जबरन दबाव बना नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
सौपे गये पत्रक में कहा गया है कि वार्ड संख्या 13 मकान संख्या 80 के क्रमांक संख्या 407 पर दो व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज है। जो फिलहाल वहां नहीं रह रहे। जिस पर पूर्व सभासद अशोक कुमार ने बीएलओ को नाम काटने की दरख्वास्त की। पत्रक में आरोप लगाया गया है कि जिसपर उक्त व्यक्ति द्वारा बीएलओ पर नाम न काटने का दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बीएलओ सनन्दन भट्ट को जांच कर आख्या देने का आदेश दिया है। फिलहाल बीएलओ सनन्दन भट्ट ने एक प्रभावशाली सत्ता पक्ष के नेता के नाम न काटने के दबाव को दर किनार कर दिया। कहा गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार ही निष्पक्ष कार्य होगा। फिलहाल बीएलओ की हिम्मत व ईमानदारी की लोग चर्चा कर रहे हैं।
जौनपुर। जनपद के शाहगंज नगर के पश्चिमी कौड़िया मोहल्ला निवासी पूर्व सभासद द्वारा सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/ उपजिलाधिकारी को पत्र सौप वार्ड में एक व्यक्ति द्वारा बीएलओ पर जबरन दबाव बना नाम दर्ज कराने का आरोप लगाया है।
सौपे गये पत्रक में कहा गया है कि वार्ड संख्या 13 मकान संख्या 80 के क्रमांक संख्या 407 पर दो व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज है। जो फिलहाल वहां नहीं रह रहे। जिस पर पूर्व सभासद अशोक कुमार ने बीएलओ को नाम काटने की दरख्वास्त की। पत्रक में आरोप लगाया गया है कि जिसपर उक्त व्यक्ति द्वारा बीएलओ पर नाम न काटने का दबाव बनाया जा रहा है। जिस पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बीएलओ सनन्दन भट्ट को जांच कर आख्या देने का आदेश दिया है। फिलहाल बीएलओ सनन्दन भट्ट ने एक प्रभावशाली सत्ता पक्ष के नेता के नाम न काटने के दबाव को दर किनार कर दिया। कहा गया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार ही निष्पक्ष कार्य होगा। फिलहाल बीएलओ की हिम्मत व ईमानदारी की लोग चर्चा कर रहे हैं।