जौनपुर का खाद्य मादक पदार्थ " दोहरा " रूपी जहर ने ली एक और जान
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_463.html?m=0
जौनपुर। इस बार "दोहरा" रूपी जहर ने नगर के एक युवा व्यवसायी की जान ले लिया है,जिनकी मौत के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।कोतवाली थाना क्षेत्र के रासमण्डल (निकट राम टाकीज)निवासी संतोष जयसवाल पुत्र रविन्द्र जयसवाल उम्र लगभग 33 वर्ष को दोहरा खाने की लत थी। जिसके कारण उन्हे जीभ का कैंसर गया था। उनका इलाज मुबंई में स्थित भारत सरकार का अनुदान सहायता प्राप्त संस्थान टाटा स्मारक केंद्र व टाटा स्मारक अस्पताल जो टाटा कैंसर अस्पताल के नाम से प्रसिद्ध है - में कराया जा रहा था, कुछ महीने पहले उनके लंग(जीभ) को काटकर चिकित्सको द्वारा निकाल भी दिया गया था लेकिन परिणामतः 17 मई की शाम काल के गाल में समा गये।संतोष ऐमरान बैटरी के कारोबारी भी थे जिनकी समाज में एक प्रतिष्ठित व्यवसायी की छवि थी।समाज सेवी विकास तिवारी एडवोकेट के अनुसार BHU वाराणसी की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार जौनपुर जिले से लगभग पन्द्रह हजार लोग प्रति वर्ष कैंसर का ईलाज कराने के लिए BHU वाराणसी में पंजिकरण कराते है, तथा टाटा कैंसर अस्पताल मुम्बई अपनी वैज्ञानिक रिपोर्टो के आधार पर दोहरा को कैंसर का कारण कारी पदार्थ मानता है,लेकिन फिर भी जौनपुर में बिकने वाले दोहरे पर प्रतिबन्ध नही लग रहा है, ईश्वर से प्रार्थना करते है ईश्वर संतोष की आत्मा को शान्ति प्रदान करें तथा संतोष के परिवार को इस दुख को सहने का साहस प्रदान करें | अभी हाल ही में मिन्टन सिंह पुत्र नामवर सिंह, लाइनबाजार व अरूण कुमार शुक्ल पुत्र चन्द्रभूषण शुक्ल हुसेनाबाद, लाईनबाजार का दोहरा खाने के कारण कैंसर हो जाने से मृत्यु हो गयी|