गोमांश बेचते तीन आरोपी गिरफ्तार चार भागे
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_454.html?m=0
जौनपुर। खेतासराय थाना क्षेत्र के पाराकमाल गांव में गो मांस बेचते तीन आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गये। पुलिस ने इन आरोपियो के पास से चालिस किलो गोमांश बरामद करने का दावा किया है।
थानाध्यक्ष खेतासराय को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पाराकमाल में गोमांश बेच रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष खेतासराय मिथिलेश मिश्रा मयहमराह द्वारा घेराबन्दी कर 1. गुड्डू उर्फ आफताब पुत्र मिलीकुल हक निवासी जमदहां थाना खेतासराय 2. अब्दुल्ला पुत्र सलाम 3. शाबिर पुत्र गुड्डू निवासीगण उसरहट्टा थाना शाहगंज को कल दिनांक 24 मई को समय करीब 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया एवं 4 आरोपी र भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 40 किग्रा गोमांश, बेची के 1300 रुपये, तराजू बाट बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की हम लोग घर-घर घुम कर उसरहट्टा थाना शाहगंज से लाये गये मांश को बेचते थे । फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा गया ।
थानाध्यक्ष खेतासराय को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग पाराकमाल में गोमांश बेच रहे है, सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष खेतासराय मिथिलेश मिश्रा मयहमराह द्वारा घेराबन्दी कर 1. गुड्डू उर्फ आफताब पुत्र मिलीकुल हक निवासी जमदहां थाना खेतासराय 2. अब्दुल्ला पुत्र सलाम 3. शाबिर पुत्र गुड्डू निवासीगण उसरहट्टा थाना शाहगंज को कल दिनांक 24 मई को समय करीब 19.10 बजे गिरफ्तार किया गया एवं 4 आरोपी र भागने में सफल रहे । गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 40 किग्रा गोमांश, बेची के 1300 रुपये, तराजू बाट बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया की हम लोग घर-घर घुम कर उसरहट्टा थाना शाहगंज से लाये गये मांश को बेचते थे । फरार आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों को जेल भेजा गया ।