खेतासराय बिजली विभाग लूटकाण्ड का पर्दाफास , तीन लुटरे गिरफ्तार

जौनपुर । पुलिस ने लूट हत्या करने वाले एक अंतर प्रदेशीय गैंग का भण्डाफोड़ करते हुए तीन बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पुलिस इन बदमाशो के पास लूट की करीब तीन लाख रूपये कैंश तीन असलहे दो अपाचे गाड़ी और 21 मोबाईल फोन बरामद किया है। पुलिस का दावा है इन लोगो ने बीते 24 अप्रैल को खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला बाजार से बिजली बिल की वसूली करके लौट रही टीम पर हमला बोलते हुए तमंचे के बल पर दिनदहाड़े 6 लाख रूपये लूटकर सनसनी फैला दिया था।
एसपी शैलेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि बीते 24 अप्रैल को बिजली विभाग की टीम खेतासराय थाना क्षेत्र के मानीकला बाजार में बिजली विभाग की टीम एक कैंप लगाकर उपभोक्ताओ से बिजली बिल का वसूली करके वापस लौट रहे थे। यह टीम जैसे ही बाजार से निकली थी इसी बीच दो मोटर साईकिलो पर सवार तीन बदमाशो ने बिजली विभाग की टीम के वाहन को रोककर असलहा लहराते हुए रूपये से भरा बैग लेकर फरार हो गये थे। बिजली विभाग के अधिकारियो ने करीब 6 लाख रूपये लूटने की एफआईआर दर्ज कराया था। इस सनसनी खेज वारदात के खुलासे के लिए चार टीमे गठित किया गया था। इन चारो टीमो ने कल थाना चन्दवक के खुज्जी मोड पर मौजुद थी इसी बीच मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि खेतासराय लूट के अभियुक्त दो मोटरसाइकिल से एक बैग और असलहे लेकर वाराणसी से ट्रेन पकडने हेतु कनौरा बार्डर होते हुए जायेगे, इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा कनौरा बार्डर पुल के पास घेराबन्दी कर दो मोटर साइकिलों पर सवार तीन बदमाशों से मुठभेड कर सभी को गिरफ्तार किया गया । बदमाशों द्वारा पूछ-ताछ में स्वीकार किया कि खेतासराय बिजली विभाग से लूट हम तीनों ने मिलकर की थी, लूट में हम लोगो को बैग से 4 लाख 73 हजार रुपये मिले थे । लूट के सारे रुपये हम लोगो ने आपस में 1 लाख 50 हजार कर के बांट लिये एवं शेष पैसे आपस में खर्च कर दिये । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना चन्दवक पर मु0अ0सं0 657/17 धारा 307,414,,467,468 एवं 420 भादवि एवं मु0अ0सं0 658/17,659/17,660/17 में धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया ।
एसपी ने बताया कि इस गिरोह के लोग मध्यप्रदेश में एक लूट को अंजाम देते समय विरोध करने वाले दो लोगो को मौत के घाट उतार दिया था।


गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम पता, बरामदगी एवं आपराधिक इतिहास-
1.राज किरन दूबे उर्फ राजू पुत्र इन्द्रजीत दूबे निवासी सरसौडा थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर ( बरामदगी 1 लाख 26 हजार रुपये नकद, एक अदद कट्टा 303 बोर, एक अदद जिन्दा कारतूस ।
2.दुर्गेश प्रताप राजभर पुत्र रामचन्द्र राजभर निवासी कौरा गहनी थाना सरायमीर आजमगढ ( बरामदगी 1 लाख नकद ,एक अदद अपाची बाइक, 315 बोर तमंचा 3 राउण्ड जिन्दा व एक खोखा कारतूस फायर किया हुआ ) ।
    (वांछित)  मु0अ0सं0 25/17 धारा 302,201 भादवि दिनांक 14.01.17 ग्राम निगहरी थाना बडवारा जिला कटनी मध्य प्रदेश एवं        मु0अ0सं0 381/17 धारा 302 भादवि थाना बुढानपुर जनपद शहडोल मध्य प्रदेश में ।
3.सुनील यादव उर्फ बब्लू पुत्र तिलकधारी निवासी हाजीपुर अम्बारी थाना फुलपुर  आजमगढ  ( बरामदगी 67 हजार रुपये नकद, एक अदद अपाची बाइक,पिस्टल 32 बोर 03 जिन्दा व एक खोखा कारतूस, लूट के 2 एटीएम कार्ड ,कुल 18 अदद सिम कार्ड विभिन्न कम्पनीयों के ) ।
 (वांछित) मु0अ0सं0 25/17 धारा 302,201 भादवि दिनांक 14.01.17 ग्राम निगहरी थाना बडवारा जिला कटनी मध्य प्रदेश एवं मु0अ0सं0 381/17 धारा 302,396,397,398 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट थाना बुढानपुर जनपद शहडोल मध्य प्रदेश में ।
विभिन्न मुकदमों का खुलासा- 1. मु0अ0सं0 153/17 धारा 392 भादवि थाना बरदह आजमगढ 2. मु0अ0सं0 202/17 धारा 392 भादवि थाना गौराबादशाहपुर जौनपुर 3.मु0अ0सं0 128/17 धारा 392 भादवि थाना फुलपुर आजमगढ ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1.      उ0नि0  शशि चन्द्र चौधरी प्रभारी स्वाट जौनपुर ।
2.      उ0 नि0  अनिल सिंह थानाध्यक्ष चन्दवक मय हमराह ।
3.      उ0 नि0  विश्वनाथ यादव थानाध्क्ष सिकरारा मय हमराह ।
4.   उ0नि0  मिथिलेश मिश्रा थानाध्यक्ष खेतासराय मय हमराह ।
 5. का0 राम कृत यादव,का0 अमित सिंह ,का0 प्रदीप यादव, का0 सुशील सिंह ,का0 जितेन्द्र सिंह , का0 जयशिल एवं आरक्षी चालक रिंकू सिंह  क्राइम ब्रान्च जौनपुर ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल बरामदगी-
1-    रुपये 2 लाख 93 हजार नकद  2. मोबाइल सेट 21 अदद 3. अपाची वाहन 2 अदद 4-  रुपए 33 हजार  की ईंट 5. 03 अदद असलहा 09 अदद कारतूस 6- दो अदद एटीएम कार्ड । 

https://www.facebook.com/rajesh.srivastava.3950/videos/1365620500173815/

Related

news 5544168436931602696

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item