उपजिलाधिकारी ने कोटे की दो दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति

मछलीशहर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनियमितता के आरोप में उपजिलाधिकारी डॉ. विश्राम यादव ने दो सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों का लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की है ।
     स्थानीय विकास खंड के रामगढ़ और अगहुआ गांव के ग्रामीणों व कार्डधारकों ने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदारों में अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया था । उपजिलाधिकारी द्वारा अनियमितता की शिकायत पर दोनों सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों की जांच कराई गई। सस्ते गल्ले की दुकान पर लगे आरोप सही मिलने पर आपूर्ति विभाग ने जांच कर उसकी रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को सौंप दी। उपजिलाधिकारी और नायब तहसीलदार संतोष कुमार शुक्ला भी मौके पर जाकर दोनों दुकानों का आकस्मिक निरिक्षण किया। निरीक्षण में मिली खामियों को देखते हुए उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी से दोनों दुकानों का आबंटन निरस्त करने की संसुति कर दी। तहसील क्षेत्र में उपजिलाधिकारी द्वारा आवंटन निरस्त किये जाने की जानकारी मिलते ही अन्य कोटेदारों में हड़कंप मच गया है।

Related

news 8325834387997891476

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item