बाजार के शीतल पेय बिगाड़ सकते हैं सेहत

जौनपुर। गर्मी शुरू होते ही हर जगह शीतल पेय की दुकानें सजना शुरू हो जाती हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग गला तर करने के लिए इन पेय पदार्थो का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये पेय पदार्थ शरीर पर नकारात्मक असर डालते हैं। चिकित्सकों का कहना है कि वर्तमान में सर्वाधिक बीमारियां बाजारों में बिक रहे शीतल पेय की वजह से हो रहीं हैं। शहर में सैकड़ों की संख्या में गन्ने के रस व मैंगो शेक की दुकानें फुटपाथ पर खुली हैं। दुकानों पर खेतों से आने वाले गन्ने की सफाई तक नहीं की जाती है और ऐसे ही रस निकाल कर ठंडा करने के बाद ग्राहकों को दे दिया जाता है। दुकानों पर मक्खियां भिनभिनाती रहती हैं। यही हालत मैंगो शेक की है। यह दोनों ही स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।  वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अरुण कुमार मिश्र का कहना है कि बाजार में बिकने वाले खुले शीतल पेय स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं। इसलिए इनसे बचना चाहिए। बाजार में ठेलों पर मौसमी व अनार का रस भी लोगों के लिए नुकसानदेह है। इनकी वजह से डिहाइड्रेशन व डायरिया आदि होने की आशंका रहती है।

Related

news 5648971852805534265

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item