विकलांगों को बंटेगा कृत्रिम अंग
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_416.html?m=0
जौनपुर । जिला विकलांग जन विकास अधिकारी राजेश कुमार सोनकर ने बताया कि विकलांग जन विकास के माध्यम से कृत्रिम अंग,सहायक उपकरण प्रदान किये जाने की योजना संचालित है। जिसमें ऐसे दिव्यागंजन जिनके पास कृत्रिम अगं,सहायक उपकरण न हो ऐसे लाभार्थी जिला विकलागं जन विकास विभाग कार्यालय विकास भवन प्रथम तल में अपना आवेदन पत्र पूर्ण कर रजिस्ट्रेशन करा सकते है। रजिस्ट्रेशन हेतु पात्रता विकलांगता 40 प्रतिशत से कम न हो। आय प्रमाण पत्र (तहसील द्वारा निर्गत ग्रामीण क्षेत्रों मे रू 46080तथा शहरी क्षेत्रों मे रू 56460 रू0आधार कार्ड की प्रति पासपोर्ट साईज फोटो जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।