सड़क निर्माण में धांधली का ग्रामीणों ने किया विरोध
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_413.html
जौनपुर । केराकत तहसील से सटे ग्राम डेहरी में बनी सड़कें जो केराकत तहसील को डेढुवाना , से होते हुए डेहरी, सूरतपुर लिंक मार्ग होते हुए पेशारा , आजमगढ़ तक पहुंचाती हैं उसकी हालत जर्जर है जबकि पिछली सरकार में अधूरे कार्यों मैं जो सड़के पक्की नहीं हो पाई थी उनको पूरा करना था ऐसे में आधे अधूरे दूर तक सड़कों का रंग रोधन करके छोड़ दिया जा रहा है जिनका कार्य अभी तक पूरा नहीं हो सका। ऐसे में गड्ढा मुक्त सड़क देने का वादा इनका अधूरा नजर आ रहा है और इस विभाग से संबंधित अधिकारी भी अपना फर्ज निभाना उचित नहीं समझते ना तो उनका कोई पुरसाहाल पूछने वाला है । जिससे यहां की ग्रामीण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए गड्ढे से होकर गुजरना पड़ रहा है । संबंधित अधिकारियों के उदासीन रवैया के कारण ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त है । उन्होंने इसका विरोध जताया और कहा कि यह अधूरे कार्य कर, कर हम लोगों के साथ छलावा किया जा रहा है अगर कार्य हो रहा है तो मानक के अनुरूप हो नहीं तो ना हो उन लोगों का कहना है कि कहीं पर गिट्टी डाल के छोड़ दी गई है।
और कहीं पर सिर्फ काला तेल डाल कर सिर्फ रंगरोगन कर दिया गया है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है । रोजाना इन सड़कों पर गड्ढे ,गिट्टी छर्रे से होकर गुजरना पड़ता है । गाड़ियां पंचर हो जाए करती हैं और इस तपती धूप में यदि मोटरसाइकिल पंचर होती हैं तो उनके मुंह से ऐसे ही बददुआ निकल जाती है । विरोध जताने में सप्पू यादव ,चन्दु यादव ,राजनाथ , सन्नी कन्नौजिया ,मातवर राम ,जिलेदार कन्नौजिया , सुनील कन्नौजिया अनिल , बिजली , मानिक चन्द , सुरेन्द्र वर्मा आदि समस्त ग्रामीण रहे।
और कहीं पर सिर्फ काला तेल डाल कर सिर्फ रंगरोगन कर दिया गया है। मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है । रोजाना इन सड़कों पर गड्ढे ,गिट्टी छर्रे से होकर गुजरना पड़ता है । गाड़ियां पंचर हो जाए करती हैं और इस तपती धूप में यदि मोटरसाइकिल पंचर होती हैं तो उनके मुंह से ऐसे ही बददुआ निकल जाती है । विरोध जताने में सप्पू यादव ,चन्दु यादव ,राजनाथ , सन्नी कन्नौजिया ,मातवर राम ,जिलेदार कन्नौजिया , सुनील कन्नौजिया अनिल , बिजली , मानिक चन्द , सुरेन्द्र वर्मा आदि समस्त ग्रामीण रहे।