जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया की मांग: शहीदो के नाम किया जाय अस्पताल
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_412.html
जौनपुर। जौनपुर इलेक्ट्रानिक मीडिया संघ ने देश की सीमा पर शहीद जवानो का नाम चिरस्थायी बनाने के लिए एक अनोखी पहल किया है। संघ के सभी सदस्यो ने कैबिनेट मंत्री व जिले की प्रभारी मंत्री रीता बहुगुणा जोशी को एक पत्रक देकर शहीद होने वाले जवानो के घर के पास के अस्पतालो का नाम उनके नाम पर कर दिया जाय। जिससे हमारे शहीदो का नाम हमेशा के लिए अमर हो जायेगा। पत्रकारो की इस मांग को कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा और नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश यादव ने जायज मानते हुए कहा कि जल्द ही इस मांग पर अमली जामा पहनाया जायेगा।
इस मौके पर संघ की तरफ़ से राज कुमार सिंहए इन्द्र बहादुर सिंह राजेश श्रीवास्तव अजीत सिंह विश्व प्रकाश श्रीवस्तव जावेद अहमद हसनैन कमर अर्जुन यादव, अमित गुप्ता, कुंवर नीतिश ( राहुल ) समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।
इस मौके पर संघ की तरफ़ से राज कुमार सिंहए इन्द्र बहादुर सिंह राजेश श्रीवास्तव अजीत सिंह विश्व प्रकाश श्रीवस्तव जावेद अहमद हसनैन कमर अर्जुन यादव, अमित गुप्ता, कुंवर नीतिश ( राहुल ) समेत कई पत्रकार मौजूद रहे।