समाज के सभी वर्गों के मध्य जा रही भाजपा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_409.html?m=0
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी एक राजनैतिक दल के साथ-साथ एक सामाजिक एवं राष्ट्रवादी विचारधारा पर चलने वाला संगठन है जो समाज की कुरीतियों से भयभीत होकर अनेक कार्यक्रम चला रहा है। उक्त बाते भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट में आयोजित अधिवक्ता गोष्ठी में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश में सत्ता प्राप्ति के बाद भी अपने सामाजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के सभी वर्गों के मध्य जा रही है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिवक्ता वर्ग समाज का एक शिक्षित वर्ग है। इस वर्ग के लोग समाज में नवनिर्माण में सहायक होते है। जिससे समाज की नई दिशा तय होती हैप् भाजपा के राष्ट्रवादी विचारधारा के विषय में उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि केन्द्र में भाजपा की सत्ता के समय सीमा पर कारगिल विजय हुई तो आज वर्त्तमान शासन में सैनिको का मनोबल बढ़ाने के लिए पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक तथा म्यांमार में सैन्य कार्यवाही होती है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारत का विकास कमजोर- गरीब भारतीयों के विकास से संभव हैप् दीनदयाल जी उपाध्याय की एक मात्र मंशा थी कि अंतिम पावदान पर खड़ा व्यक्ति यदि संपन्न होगा तो राष्ट्र भी विकसित होगा । सभा को हीरा लाल सोनिया, आनंद श्रीवास्तव, जमादार सिंह, ओमप्रकाश आदि अधिवक्ताओं ने संबोधित किया। एडवोकेट राम आसरे, एडवोकेट राधेश्याम पाण्डेय, एडवोकेट गुलाब प्रजापति, एडवोकेट चन्द्र शेखर तिवारी, एडवोकेट मनोज मिश्रा, एडवोकेट राय साहब, संदीप तिवारी, अभय राय, एडवोकेट यादवेन्द्र मिश्रा आदि उपस्थित रहे।