झुलसी विवाहिता की मौत,दहेज हत्या का मुकदमा
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_406.html
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थानान्तर्गत चोरसण्ड गांव में मंगलवार को जली विवाहिता की इलाज के दौरान देर रात जिला अस्पताल में मौत हो गयी। विवाहिता की मौत के बाद मायके से आये उसके भाई की तहरीर पर गौराबादशाहपुर थाने में मृतका के देवर, देवरानी और सास के विरूद्ध दहेज हत्या का मुकद्मा दर्ज किया गया है। बताते हैं कि चोरसण्ड गांव की 35 वर्षीया शबनम पत्नी खालिद की सोमवार को परिवार के सदस्यों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी। जिससे नाराज होकर शबनम ने मंगलवार को खुद को कमरे में बंद कर आग लगा ली। चीखपुकार सुनकर परिवार के सदस्यों ने दरवाजा तोडकर आग बुझाई और उसे इलाज के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया। आग बुझानें के प्रयास में शबनम का देवर मोहम्मद जावेद भी झुलस गया । शबनम की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। सूचना पर मायके जलालघाट आजमगढ से आये शबनम के भाई मो परवेज ने गौराबादशाहपुर थाने मे तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी बहन को ससुराल के लोग दहेज के लिये प्रताडित करते थे तथा पचास हजार नगद और मोटरसाइकिल की मांग की जा रही थी जिसे न देने पर उसकी बहन को जला दिया गया। थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सोनकर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मृतका के सास देवर और देवरानी के विरूद्ध धारा 498ए 304बी के अन्तर्गत मुकद्मा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।