दहेज पीड़िता ने परिवार कल्याण मंत्री से लगायी गुहार

  जौनपुर। मुगराबादशाहपुर थानान्तर्गत पकड़ी गोदाम निवासी दहेज पीड़िता करिश्मा पत्नी केशव द्विवेदी पुत्री सुरेन्द्र तिवारी ने   प्रदेश के परिवार कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी से मिल कर प्रार्थना पत्र  देकर न्याय की गुहार लगायी है । मंत्री को दिये प्रार्थना पत्र मे पीड़िता करिश्मा ने बताया कि उसकी शादी बीते 16 जुलाई 2010 को े केशव द्विवेदी पुत्र अनुराग द्विवेदी निवासी ग्राम पलई का पूरा (रामपुर) थाना मुगराबादशाहपुर के साथ स्थानीय गायत्री मंदिर पर हुई थी ।शादी के समय पिता सुरेन्द्र तिवारी ने अपनी हैसियत के अनुसार अजिया ससुर त्रिलोकी नाथ द्विवेदी की मांग पर 2 लाख नगद व लगभग 2 लाख के जेवर ,कपड़ा व अन्य सामान दिये थे । कुछ दिन बाद ससुराल वाले पिता से 5 लाख नगद व मारूति कार की मांग का दबाव बनाने के लिए प्रताड़ित करने लगे ।जिसे लेकर पंचायत भी हुई । पिता ने अस्मर्थता बता दिया था । बाद मे मारपीट कर कपड़ा जेवर छीन कर घर से निकाल दिये । पिता के घर पहुंच आप बीती सुनाते पिता के साथ मुगराबादशाहपुर थाने पहुंच घटना की सूचना दी लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है । मंत्री ने ढाढस बधाते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

Related

news 21466986351353501

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item