बसपा जिलाध्यक्ष हटाने के लिए कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जौनपुर। बहुजन समाज पार्टी के नव चयनित जिलाध्यक्ष को खारिज करते हुए पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया तथा बसपा सुप्रीमो मायावती को पत्र भेजकर फिर से जिलाध्यक्ष का चयन खुली बैठक में कराने का आग्रह किया। बसपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि 29 अप्रैल को जिलाध्यक्ष का चयन उत्सव मोटल में होना था। इसके लिए 500 कार्यकर्ता एकत्रित हुए। प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर,सांसद मुनकाद अली, जिला प्रभारी शोभनाथ चौधरी, विधायक सुषमा पटेल, डा0 लाल बहादुर सिद्धार्थ आदि अमरजीत गौतम को दुबारा अध्यक्ष बनाना चाहते थे। यह पता चलते ही बसपा कार्यकर्ता नारेबाजी करने लगे और खुली बैठक में चुनाव कराने की मांग करने लगे। तब मुनकाद अली बाहर आये आधा दर्जन कार्यकर्ताओं का नाम अंकित कराकर बारी बारी से उनकी बात सुने। अपना विचार व्यक्त करने वालों में उमेश कुमार, मिठाई लाल, रोशन कुमार, अच्छे लाल, मंशा कश्यप आदि ने रामधनी बौध के नाम का प्रस्ताव किया। दूसरे का नाम प्रस्ताव में नही था। रामधनी बौध का किसी कार्यकर्ता ने विरोध नहीं किया। जिले के संगठन में अमरजीत को न रखा जाय। मुनकाद अली ने कहा कि दो चार दिन में जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की जायेगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अध्यक्ष का चुनाव जौनपुर में होना था यहां ने करके गाजीपुर में 12 मई में जिलाध्यक्ष का चयन कर दिया गया। गलत चयन होने के कारण कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। उन्होने पार्टी की अध्यक्ष मायावती से मांग किया कि जिलाध्यक्ष का चयन निरस्त कर रामधनी को जिलाध्यक्ष घोषित किया जाय। प्रदर्शन मंे आनन्द राय, प्रेम प्रकाश, अमरजीत राजभर, गिरधारी लाल, महेन्द्र कुमार, रोशन कुमार, संदीप कुमार, मिठाई लाल, रंजीत कश्यप, गुलशन धर्मेन्द आदि मौजूद रहे।

Related

politics 8606921740356396229

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item