पुलिस को चकमा देकर दूल्हा फरार
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_391.html
जलालपुर( जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव मंदिर पर शुक्रवार को दोपहर में अपनी दूसरी शादी रचाने का भण्डा फूटते ही पुलिस को चकमा देकर दुल्हा फरार हो गया। पुलिस दूल्हे के परिजनो को थाने लाकर पूछताछ कर रही है ।
बताते है कि वाराणसी चौबेपुर थाना क्षेत्र के निवासी बबलू यादव की शादी त्रिलोचन महादेव मंदिर के परिसर में करायी जा रही थी ,लड़की -लड़का समेत दोनों पक्ष के लोग बैठकर विवाह की रश्म शुरूआत ही कराये थे, तभी किसी ने सूचना दी कि पहली पत्नी के होते हुए यह दूसरी शादी अवैध रूप से हो रही है। इसके बाद वहाँ विवाद हो गया और हाथा पाई की नौबत आ गयी तभी किसी ने 100 नम्बर की पुलिस को सूचना दी , पुलिस पहुँची किन्तु बात नहीं बनी फिर थाना से दो एस आई और पुलिस फोर्स पहुँची किन्तु तब तक दूल्हा भाग निकला।दोनों लड़कियों का पक्ष एक हो गया। पुलिस दूल्हे के पिता और बहनोई को थाने लेआकर पपूछताछ कर रही है
पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।