धार्मिक स्थलों पर रखा जायेगा सालिड वेस्ट उपकरण
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_390.html
जौनपुर।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिका परिषद का सफाई अभियान
निरन्तर जारी है। इसी क्रम में अधिशासी अधिकारी स्वर्ण सिंह के दिशा
निर्देशन में शुक्रवार को धार्मिक स्थलों के पास सालिड वेस्ट से सम्बन्धित
उपकरण रखवाने पर चर्चा की गयी। इस दौरान टीम ने लोगों से इसके उपयोग को
बढ़ावा देने व धार्मिक स्थलों के पास साफ-सफाई रखे जाने पर बल दिया। पालिका
की टीम कई मोहल्लों में स्थित धार्मिक स्थलों का भ्रमण करते हुये मछलीशहर
पड़ाव पर स्थित शाही ईदगाह पर पहुंची जहां एकत्रित लोगों से सफाई पर ध्यान
देने की अपील किया। साथ ही ऐसे स्थलों पर सालिड वेस्ट से सम्बन्धित उपकरण
रखे जाने पर चर्चा किया। इस अवसर पर डा. जफर, मौलाना शाहिद, लाल मोहम्मद,
जमील, मो. जीशान हैदर, शोहराब, कल्लू, विपिन सिंह, केके मिश्रा, दुर्गेश
तिवारी, प्रमोद सिंह, जय प्रकाश सिंह, यासीन, मो. नजरे आलम, सोफियान, मो.
मोनू सहित पालिका के सफाई निरीक्षक, सफाई नायक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।