हत्या के विरोध में बन्द रहा सर्राफा कारोबार
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_368.html
जौनपुर। अखिल भारतीय स्वर्णकार परिषद व सर्राफा एशोसिएशन के जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा में हुए स्वर्ण व्यवसायी की हत्या व लूट के विरोध में सर्राफा कारोबारियों ने शुक्रवार को अपने सोने चांदी के प्रतिष्ठान में बन्द कर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध किया। उक्त कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ सेठ के आवाह्न पर जनपद के स्वर्ण व्यवसायियों अपने अपने प्रतिष्ठानों को बन्द कर विरोध प्रकट किया और एक सभा आयोजित कर नगर के हनुमान घाट में एक बैठक कर स्वर्ण व्यवसायियों ने अपनी बातों को प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि आज अगर कानून व्यवस्था सही होती तो मथुरा में हत्या व लूट न होता। प्रदेश में नवनिर्वाचित सरकार के मुखिया योगी आदित्य नाथ को चाहिये कि प्रदेश में कानून व्यवस्था अपने अधिनस्थों के जरिये और व्यापारियों की सुरक्षा हेतु व समाज के हर वर्ग की रक्षा हेतु कानून व्यवस्था को पालन कराने में कठोर कार्यवाही करें। इस अवसर पर अरविन्द बैंकर्स आदर्श सेठ ,मनोज सेठ, वंशीधर सेठ , अजय सेठ, राजेश सेठ, राधेश्याम गुड्डू, धनश्याम सेठ ,विनोद बैंकर्स, सुरेश सेठ, प्रहलाद सेठ, राजकुमार सेठ, गोपाल सेठ, सूरज सोनी, सुभाष सोनी , मन्नालाल, मिट्ठू सेठ, विकास सेठ, आशीष सेठ, अश्वनी कुमार बैंकर्स, रामगोपाल साहू, संतलाल सेठ, पवन सेठ, पंकज सेठ , श्यामजी वर्मा , रामचन्दर सेठ , राजकुमार मेढ़ा वाले आदि लोगों ने अपना प्रतिष्ठान बन्द कर विरोध प्रकट किया।