आतकंवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_350.html
जौनपुर। अपरजिलाधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी की
अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार मे आज पूर्वान्ह 11 बजे (आतकंवाद विरोधी
दिवस) मनाया गया। ।
इस मौके मौजूद लोगो को शपथ दिलाई गई। शपथ हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ
विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते है कि हम सभी प्रकार के आतकंवाद
और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गो के बीच शान्ति,
सामाजिक, सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यो को खतरा पहुचाने
वाली और विघटनकारी शक्तियों से लडने की भी शपथ लेते है। अपर जिलाधिकारी ने
उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों को बताया कि सकारात्मक सोच बढाने के दिशा
में कार्य करना है जिससे समाज में समरसता बनी रहे। उन्होने उपस्थित लोगों
से कहा कि पूरी निष्ठा एवं मनोयोग से लिए गये शपथ के अनुसार देश हित एवं
समाज हित में कार्य करें तथा आतकंवाद का विरोध करें। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट
कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, पूर्व अध्यक्ष शिवमोहन
श्रीवास्तव, चन्द्रशेखर सिंह, शैलेन्द्र प्रताप सिंह, चन्द्रेश कुमार
श्रीवास्तव, राकेंश श्रीवास्तव, अशोक मिश्र, शौकत अली, आशीष त्रिपाठी,
रामदत्त यादव, अधिशांषी अभि.आर इ.एस.लखनऊ मो. असलम अंसारी आदि उपस्थित रहे।
इसी प्रकार पुलिस लाइन मे अपर पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश दीक्षित ने जवानों
को शपथ दिलायी।