कस्तूरबा विद्यालयों में निःशुल्क बंटेगा सिनेटरी नैपकिन
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_340.html?m=0
जौनपुर।
जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में
बैठक हुई जहां यूनीसेफ की नीलम दुबे ने बताया कि 28 मई से राष्ट्रीय
माहवारी पखवारा चलेगा जिसमें बीएसए के माध्यम से जिले के सभी कस्तूरबा
विद्यालयों में निःशुल्क सिनेटरी नैपकिन का वितरण कराया जायेगा। इसी प्रकार
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाओं के माध्यम से निर्धारित वीचन्डी दिवस पर भी
निःशुल्क सिनेटरी नैपकिन का वितरण करके बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया
जायेगा। जागरूकता के लिये पम्पलेट का भी वितरण होगा। इस अवसर पर मुख्य
चिकित्साधिकारी डा. एके निगम, पीडी जगदीश त्रिपाठी, डीपीआरओ सुधीर
श्रीवास्तव, जनक संस्था की अध्यक्ष डा. किरन त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित
रहे।