सरकारी नीतियों के दुरुपयोग से भयानक जल संकट की तरफ बढ़ता गौराबादशाहपुर

गौराबादशाहपुर(जौनपुर) ‘‘रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून‘‘ कवि रहीम दास जी के दोहे की उक्त पंक्ति ही मनुष्य के जीवन में पानी के महत्व की उपयोगिता बताने के लिए पर्याप्त है। गर्मी के दिनों में पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्र के लोगों की समस्यायें बढ़ गयी है। वैसे तो हर महीने पेयजल की समस्या से क्षेत्रवासियों को रूबरू होना पड़ता है लेकिन खासकर गर्मियों के दिनों में पानी की समस्यायें और भी बढ़ जाती है। गौरा, सोनारी, पिलखिनी, सरसौड़ा, धर्मापुर, गजना, मुफ्तीगंज, उमरी, सुरैला, मनिहागोविंदपुर, भदेवरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नदी तालाबों का पानी सूखने के साथ ही हैण्डपम्प भी दगा दे रहे हैं। नहर सूख जाने की वजह से पीने का पानी न मिलने पर पशु पक्षी भी इस भीषण गर्मी से बेहाल हो चुके हैं। तेज धूप एवं गर्मी से कुओं व तालाब से पानी गायब हो चुका है। सरकार के तमाम दावों व जल संवर्धन योजनाओं के बावजूद कुओं का जीर्णोद्वार नहीं हो पा रहा है, जबकि दो दशक पहले इन्हीं कुओं से लोगों की प्यास बुझती थी और किसानों की फसलें भी लहलहाती रहती थी। लगातार गिरते भूगर्भ जल स्तर को नियंत्रित कर पानी की समस्या से निजात दिलाने के क्रम में शासन ने आदर्श तालाबों का निर्माण कराना सुनिश्चित किया। इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना की तिजोरी का धन भी उडे़ल दिया गया, परन्तु ग्राम प्रधान व संबंधित अधिकारी आदर्श तालाब का आधा-अधूरा काम करवाने के बाद शेष पैसा कहां गया किसी को नही पता। नतीजा यह हुआ कि आदर्श तालाब मात्र ग्रामीणों के लिए शौच स्थल बनकर रहे गये । अब भी समय है अगर नहीं चेते तो पानी को लेकर हिंसक घटनाएं भी निकट भविष्य में हो जाय तो बड़ी बात नहीं

Related

news 2496562139472530645

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item