भाजपाइयों ने जमकर लगाया झाड़ू
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_334.html
जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर सभी राज्यों में बूथ स्तर पर प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर मण्डल स्तर तक के कार्यकर्त्ता 10 मई से 25 मई तक मण्डलों में प्रवास करेंगेI प्रवास कार्यक्रम के अन्तर्गतबूथ समतियों की बैठक करके सेक्टर के कमजोर बूथों पर 2 से 3 दिन का समय देंगे। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर ने सदर विधानसभा के करंजाकला मण्डल के बूथ संख्या 197 से 212 तक प्रवास के कार्यक्रम के अन्तर्गत नेवादा, चौकिया धाम, मीरपुर, खलसहा, धन्नेपुर चौराहा, पचहटिया, रामघाट, सूरज घाट, लखनपुर सहित तमाम जगहों पर स्वछ्चता अभियान के कार्यक्रम का नेतृत्व किया साथ ही बूथों पर बूथ समितियों की बैठक की तथा जनसंपर्क करके नए सदस्य भी बनाये, उनके घरों पर झंडा व स्टीकर लगाया। उन्होंने बताया कि पार्टी के द्वारा लगाये गए सभी शताब्दी अल्पकालीन विस्तारक प्रत्येक बूथ समितियों की बैठक बूथ पर 2 से तीन दिन का समय देंगे। प्रदेश महामंत्री ने लखनपुर बूथ पर बूथ समिति की बैठक में बताया कि भाजपा उ०प्र० जो सारी बूथ समितियों से लेकर राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रयास से परिश्रम की पराकाष्ठा के आधार केन्द्र व प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत की सरकार बनाई है। बूथ का अध्यक्ष एवं कार्यकर्त्ता सरकार एवं जनता के बीच समन्वयक का कार्य करेंगेI उन्होंने बताया कि पं० दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के अन्तर्गत भाजपा उ०प्र० सितम्बर माह तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करेगी। अल्पकालीन विस्तारक मण्डल के सभी बूथों पर घर-घर जा कर संपर्क करके नए सदस्य बनायेंगे। तथा साथ ही नौजवानो को कैश लेश इंडिया के अंतर्गत भीम एप तथा डिजिटल वोलेट आदि प्रमुख एप की जानकारी देंगेI तथा उनके स्मार्ट फोन में डाउनलोड भी करायेंगेI बूथ में निवास करने वाले सभी लाभार्थीयों की सूची भी तैयार करेंगे जो केन्द्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हुए है तथा सायं काल ग्राम चौपाल का आयोजन करना तथा रात्रि में सामूहिक भोज करना आदि प्रमुख कार्य करना हैI साथ ही केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की सभी संचालित योजनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक बताना तथा स्थानीय समस्याओं की सूची बनाकर जिला कार्यालय को उपलब्ध कराने का कार्य भी अल्पकालीन विस्तारकों का महत्वपूर्ण कार्य हैI उक्त अवसर पर विकास शर्मा अजीत मौर्या, विकास पंडा, प्रदीप जायसवाल, रवि सोनी, सुभाष कुशवाहा, चंद्रजीत मौर्य सहित सेक्टर संयोजक एवं बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय मछलीशहर के कुरनी सेक्टर के कुरनी गाँव में दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान तथा रमेश सिंह के यहाँ बूथ समिति की बैठक तथा प्रजापति बस्ती में प्यारेलाल गौड़ के घर चौपाल का आयोजन हुआ तथा बूथ के अंतर्गत जनसंपर्क अभियान में नए सदस्य बनाये गए तथा उनके घरों पर पार्टी का झंडा तथा मेरा घर भाजपा का घर का स्टीकर लगाया गयाI साथ ही नौजवानो को लेश कैश को बढ़ावा देने के लिए भीम एप डाउनलोड करवा कर उसके उपयोग के लिए प्रेरित कियाI साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को भी विस्तारपूर्वक बतायाI उक्त अवसर पर ब्रह्मदेव तिवारी, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, सन्तोष जायसवाल, धर्मपाल कन्नौजिया, राकेश सिंह, ग्राम प्रधान सरोज सिंह, दिनेश पाण्डेय सहित सेक्टर संयोजक उपस्थित रहेI
जिला महामंत्री संदीप तिवारी मल्हनी विधानसभा के रामदयालगंज मण्डल के रामनगर भरसडा सेक्टर के बूथ संख्या 328 में प्रवास कियाI उनके साथ अतुल पाण्डेय, रोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित सेक्टर संयोजक व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहेI
इसी क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय मछलीशहर के कुरनी सेक्टर के कुरनी गाँव में दलित बस्ती में स्वच्छता अभियान तथा रमेश सिंह के यहाँ बूथ समिति की बैठक तथा प्रजापति बस्ती में प्यारेलाल गौड़ के घर चौपाल का आयोजन हुआ तथा बूथ के अंतर्गत जनसंपर्क अभियान में नए सदस्य बनाये गए तथा उनके घरों पर पार्टी का झंडा तथा मेरा घर भाजपा का घर का स्टीकर लगाया गयाI साथ ही नौजवानो को लेश कैश को बढ़ावा देने के लिए भीम एप डाउनलोड करवा कर उसके उपयोग के लिए प्रेरित कियाI साथ ही केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं को भी विस्तारपूर्वक बतायाI उक्त अवसर पर ब्रह्मदेव तिवारी, सुरेन्द्र विक्रम सिंह, सन्तोष जायसवाल, धर्मपाल कन्नौजिया, राकेश सिंह, ग्राम प्रधान सरोज सिंह, दिनेश पाण्डेय सहित सेक्टर संयोजक उपस्थित रहेI
जिला महामंत्री संदीप तिवारी मल्हनी विधानसभा के रामदयालगंज मण्डल के रामनगर भरसडा सेक्टर के बूथ संख्या 328 में प्रवास कियाI उनके साथ अतुल पाण्डेय, रोहन सिंह, ओमप्रकाश सिंह सहित सेक्टर संयोजक व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहेI