महिला शौचालय निर्माण में गवन की जांच होगी
https://www.shirazehind.com/2017/05/blog-post_328.html
जौनपुर। मछली शहर विकास खण्ड के अमारा गांव में महिला शौचालय काम्प्लेक्स के नाम पर ढाई लाख रूपया घोटाले का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से शिकायत करते हुए जांच कराने की मांग की गयी है। जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच डीपीआरओ को सौपा है। मछली शहर विकास खण्ड के अमरा गंाव निवासी हरिवंश चैहान ने बुधवार को जिलाधिकारी को सौपे गये शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम पंचायत अमारा में सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत ढाई लाख रूपये की लागत से मानक के अनुसार सामुदायिक महिला शौचालय कागज पर बना दिया गया। जबकि गांव में इस प्रकार के किसी शौचालय का निर्माण नहीं किया गया है। इस मामले मेंमहत्वपूर्ण है कि आरटीआई से मांगी गयी सूचना में सेक्रेटरी द्वारा जबाब में बताया गया है कि महिला शौचालय का निर्माण मानक के अनुरूप कराया गया है। इस मामले को जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच अधिकारी डीपीआरओ को नियुक्त किया है।